बिहार: बिहार की बेटी प्रियंका बिहार के सबसे बड़े फैशन शो मिस एवं मिसेज ग्लोबल बिहार मे तमाम बिहार के दिग्गजो के बीच जल्द ही दिखेगी।इस फैशन शो के डायरेक्टर बिहार के जाने माने फैशन डिज़ाइनर नीतीश चंद्रा जी होगे एवं फैशन शो के मुख्य अतिथी के रूप मे बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं तमाम बिहार एवं बिहार के बाहर के दिग्गज होगे।आपको बताते चले की प्रियंका जी मूल रूप से बिहार पटना की रहने वाली एक हाउस वाइफ है एवं उन तमाम उन महिलाओ के लिये एक उदाहरण है जो लोग अपनी जिंदगी मे आगे जाना चाहती है कुछ करना चाहती है।प्रियंका जी बताती है की आज वो जो कुछ भी कर रही है या उन्होंने किया है उसमे उनके पति एवं उनके परिवार उनकी माँ का काफी सपोर्ट उन्हे हर कदम पर मिला है। प्रियंका जी बताती है की अगर बिहार के इस बड़े फैशन शो को जीत जाती हैं तो बिहार के लोगो के लिए यह संदेश भी होगा की हाउस वाइफ होते हुए भी अगर कोई महिला अपनी जिंदगी मे कुछ करना चाहे या कोई मुकाम हासिल करना चाहे तो बिल्कुल उस मुकाम को पा सकती है।
आरएन टुड न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब https://www.