



संयुक्त विकास पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व राष्ट्रीय प्रवक्ता वंदना गौतम ने इसे अत्यावश्यक बैठक सफलतापूर्वक पूरा कर ! ये दिल्ली के करोलबाग में स्थित सोफन हाइट्स होटल में की गई थी! ये मीटिंग दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक चली!आगामी चुनावों की चर्चा और जागरूकता के लिए तत्काल आयोजन किया।वंदना गौतम जी ने नए नियुक्त सदस्यों का फूलमलाओ से और पता करने के लिए स्वागत किया. इस मीटिंग के मुखिया अतिथि मि. जी डी गौतम (एसएनवीपी के राष्ट्रीय परामर्शदाता) ने अपनी प्रेरक भाषण से सबको मोटिवेट किया।






इस मुलाकात की रूपरेखा कुछ इस तरह बनायी गई थी जो कुछ इस प्रकार है:-1. प्रदेश अध्यक्षों पुरुष/महिलाओं का स्वागत2. पार्टी के किसी भी नए नियुक्त सदस्य जो वाह अपस्थित का उनका स्वागत है।3.एमआर। डी.जे. गौतम (मुख्य अतिथि) का भव्य स्वागतए और भाषण 5. सही शाम 4:00 बजे प्रार्थना के लिए शांत रहा गया!4. वंदना गौतम जी के द्वार सबका परिचय लिया गया।5. वंदना गौतम जी के द्वारा सभी की एक केरके समस्या सुनी गई!6. दिल्ली अध्यक्ष (राज बाला) बैठक के बीच में ही वंदना गौतम जी से काम से अनुमति ले केर चली गई!7: खाने-पीने का आयोजन!8: प्रदीप सक्सेना जी का भाषण 9: वंदना गौतम जी ने सब के द्वारो प्रश्न पोछे हुए का उत्तर दे कर सबको आश्वासन दिया! 10: वंदना गौतम जी ने भाषण दिया जिसमे मुखिया बिंदु है:




1. चुनाव कितने तरह के होते हैं!
2. चुनाव को जितने के लिए किन गतिविधियों का होना जरूरी है!
3.अपॉइंटमेंट्स जरूरी है!
4:एक अच्छे नेता के क्या लक्ष्य होने चाहिए!
5: एक आदर्श नेता की वर्दी कैसे होनी चाहिए!
6: देशवासियो के बीच एक आदर्श नेता को कैसे भाषण देना चाहिए!
7: चुनाव प्रचार कैसे करना चाहिए!
8: चुनाव प्रचार में मीडिया की भूमिका क्या हो सकती है!
9: अमीर गरीब के बीच कोई भेद भाव न करना ही आदर्श नेता की पहचान!
10: उपस्थित सभी राजनेताओ को जल्द से जल्द चुनाव की तेयारी करने के लिए निर्देश!
11: 5:30 बैठक का अंत




आरएन टुड न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करो https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g व न्यूज़ या आर्टिकल (RIHAN ANSARI – 9927141966) पर व्हाट्सअप करो -/- Subscribe to RN Today News Channel https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g And whatsapp on your news or article (RIHAN ANSARI – 9927141966)

