डॉक्टर सुजाता कपूर जो Mrs Asia चैरिटी 2021 हैं और वर्ल्ड finalist है भारत की मिसेज यूनाइटेड नेशन 2021 कि उन्होंने आज गांधी जयन्ती के उपलक्ष मे दिल्ली के वसुंधरा एन्क्लेव के पास एक बेनकेट हॉल में संवेदनाएं पहल के तहत एक टैलेंट शो आयोजित किया संवेदनाएं सभी स्पेशल बच्चों के लिए और उन बच्चों के लिए जो ऑटिज्म नामक न्यूरो डेवलपमेंटल डिसऑर्डर से पीड़ित है उनको मंच प्रदान करता है






अपना टैलेंट दिखाने के लिए बिल्कुल निशुल्क इसके लिए बच्चों से कुछ भी चार्ज नहीं किया जाता स्पेशल बच्चों के साथ नॉर्मल बच्चों को भी संवेदनाएं एक मंच प्रदान करता है बिल्कुल निशुल्क अपना टैलेंट दिखाने के लिए आज के इस शो में सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया इसमें नॉर्मल बच्चे भी थे और ऑटिस्टिक बच्चे भी थे अपनी कला को दिखाने के लिए आऐ इस शो को सफल बनाने के लिए डॉक्टर सुजाता कपूर के साथ-साथ डॉक्टर पुनीत कालरा, सुभाष डे और सरिता पाल का खास योगदान रहा इस शो में आए सभी बच्चों को शो के अंत मे प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया






लोक डाउन के बाद संवेदनाएं पहल के तहत यह पहल दुसरा ऑफलाइन शो था जो बहुत ही सफल रहा और आगे भी डॉक्टर Sujata Kapoor इस प्रकार के कई शो करती रहेंगी बच्चों को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए बिल्कुल निशुल्क अगर आपका बच्चा स्वालीनता या ऑटिज्म से पीड़ित है तो आप इनको कांटेक्ट कर सकते हैं यह आपकी मदद करेंगे डॉक्टर सुजाता कपूर का मानना है कि पैसे की कमी के कारण कोई भी प्रतिभा छुटी ना रह जाए इसलिए वह संवेदनाएं पहल के तहत निशुल्क मंच प्रदान करने का प्रयत्न करती हैं





आज के शो में विशारदा, अंश,रोहन ,मन ,सुष्मिता ,बृष्टि ,वंश ,पंकज ,नेहा ,लक्ष्मी ,आशीष , पारुल ,रिया, दिव्या, अंशु, विकास, करिश्मा, सरिता, गायत्री, दीपिका, अंकित, अनामिका, जिया,मुस्कान, अंकिता,राजा,स्वाती,अमित सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया





आरएन टुड न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करो https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g व न्यूज़ या आर्टिकल (RIHAN ANSARI – +919927141966) पर व्हाट्सअप करो -/- Subscribe to RN Today News Channel https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g And whatsapp on your news or article (RIHAN ANSARI – +919927141966)