सामाजिक परिवर्तन : WBTR का संकल्प – गांधी जयंती पर मनाया दिव्यांग दिवस
गांधी जयंती और बड़ों के आशीर्वाद के साये में ‘वर्ल्ड बुक आफ टैलेंट रिकॉर्ड्स’ WBTR ने दिव्यांगो और अन्य जरुरत मंदो को निशुल्क राशन किट, व्हील चेयर आदि वितरित किए। यह अभूतपूर्व कार्यक्रम दिल्ली के जाने माने समाज सेवी, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में ‘मोती नगर सिनियर सिटिजन क्लचरल सेन्टर’ में दिनांक 2 अक्टूबर को संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का रूप रेखा व आयोजन का मुख्य श्रेय WBTR क्लब की संस्थापिका एवं निर्देशक सुश्री नीरू सहगल को जाता है, जिन्होंने अपने 21 वर्षों से चले आ रहे सामाजिक नवचेतना व बदलाव के मुहिम को नई दिशा दी जिसमें ‘मोती नगर सिनियर सिटिजन क्लचरल एसोसिएशन’ के अध्यक्ष अधिवक्ता श्री सुभाष शर्मा ने बखूबी साथ निभाया।
नीरू सहगल ने कहा वह पिछले 21 सालों से सोशल ट्रान्स्फोरमेशन में और भारत में व्यक्तिगत हुनर को प्रोत्साहन व विश्व में उजागर करने में संलग्न है।
इससे पहले वह इस प्रकार के देश भर में 102 कार्यक्रम आयोजित कर चुकी है। जिसमें मुख्यता दिव्यांग, गरीबी रेखा से नीचे स्तर के परिवारों व जरूरतमंदों को प्राथमिकता दी गई।
उन्हें यह बताते हुए गर्व है कि किस प्रकार आजादपुर में सड़क पर रहने वाले एक व्हील चेयर दिव्यांग हरी राम की रूचि देखते हुए उस को सिलाई मशीन भेंट करी जिससे वह आज एक कुशल दर्जी बन गया।
ऐसे ही एक और व्हील चेयर दिव्यांग डांसर प्रमोद कुमार को वो पिछले 4 वर्षो से निरंतर मदद कर रही है।
हर महीने WBTR और मां फाउंडेशन मिलकर कुछ दिव्यांगो को नकद इनाम भी देते है जिसमे शशि पथरिया जी मुख्य सहयोगी है।
ऐसे ही अन्य कई समाजिक परिवर्तन है जो, नीरू सहगल के प्रयासों द्वारा संभव हो पाए।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छोटे गांधी जी के रूप में जागृत आनंद ने सब का मन मोह लिया।
वहीं महात्मा गांधी की वेशभूषा में राकेश गुलाटी जिन्हें प्यार से उनके मित्र डाॅक्टर हेप्पिनैस गुलाटी बुलाते हैं। इनके इस लिबास से पूरा वातावरण गांधीमय हो गया।
मुख्य अतिथि बीजेपी के वरिष्ठ नेता आदेश गुप्ता जी और भारत भूषण मदान जी उपस्थित रहे।
WBTR ब्रांड आइकन और वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर जवाहर इसरानी जी ने भी इस मौके पर गांधी स्टाम्प की एग्जिबिशन लगा कर कार्यकम में चार चांद लगाए ।
आयोजन के मुख्य सहयोगी भागीदारों में सोनू और कवलीन सचदेवा, अतुल भारद्वाज, भारत भूषण सारस्वत, संजय बत्रा, तुलसी राम शर्मा, नीलम वढेरा, आदेश कुमार, अनु पुरी, मीना नांगिया, अंकुर जैन, प्रमोद त्यागी, शशि पथरिया, एकता सहगल, रूपा, दिव्या, डॉ ऋचा भसीन, मधु शर्मा, समीर खान, पंडित हेमंत गुरुजी, राइडर अमीर सिद्दीकी, विनीता चौहान, दिनेश शर्मा ,रोहित जैन,कामना मिश्रा,जवाहर इसरानी और टीम लीडर पूजा धवन, अनिल शर्मा, हरी, ललिता,सतीश चंद रहे।
WBTR क्लब के द्वारा 51 लोगों को महात्मा गांधी सोशल ट्रांसफॉरमेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया जो समाज और देश के लिए निरंतर अच्छा काम कर रहे हैं।
शीर्षतम ट्रेंडसेटर
डायमंड पुरुस्कार विजेताओं में सोनू सचदेवा और कवलीन सचदेवा, परमजीत सिंह पम्मा, अतुल भारद्वाज, सुभाष शर्मा, दुर्गा दास और मेडिसिन बाबा थे।
आरएन टुड न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करो https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g व न्यूज़ या आर्टिकल (RIHAN ANSARI – +919927141966) पर व्हाट्सअप करो -/- Subscribe to RN Today News Channel https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g And whatsapp on your news or article (RIHAN ANSARI – +919927141966)