Home / Latest News / डॉ जवाहर इसरानी ने बनाया एक और रिकॉर्ड। यह रिकॉर्ड बना है वर्ल्ड बुक आफ रिकॉर्ड , लन्दन यूके का।

डॉ जवाहर इसरानी ने बनाया एक और रिकॉर्ड। यह रिकॉर्ड बना है वर्ल्ड बुक आफ रिकॉर्ड , लन्दन यूके का।


 बिहार बुक आफ रिकॉर्ड में अपना नाम। लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी इनका नाम पहले ही लिखा गया है।
८.८.२०२१ को उनके नाम ग्लोबल अचीवर्स अवॉर्ड से, होटल रेडीसन ब़लू, पश्चिम विहार, दिल्ली में सम्मानित किया गया है।
इनका नाम “१०० भारतीय इंस्पायरिंग व्यक्तीयों” किताब में भी शामिल किया गया है। यह किताब भी ८.८.२०२१ को एक भव्य समारोह में दिल्ली में रिलीज़ हुई है।
 जवाहर इसरानी जो कि नामी डाक टिकट संग्रह करता है और बचपन से ही डाक टिकट संग्रह करते आ रहे हैं  उनका यह शौक स्कूल में कक्षा 5 में पढ़ते ही शुरू हुआ था जबकि वे गवर्नमेंट सिंधी स्कूल लोधी रोड दिल्ली में पढ़ते थे तब से अब तक उन्होंने ५२००० डाक टिकट इकट्ठे किए हैं। (WAC Book Of  Records) WAC  बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा अधिकतम डाक टिकट संग्रह फूलों के थीम पर दिया गया है। केवल फूलों के थीम के ऊपर ही 2031 डाक टिकट जमा किए हैं । जवाहर स्कूल से अब तक  ५२००० डाक टिकट २४० देशो, उसमें आईलेंड और किंगडम शामिल है  मिलाकर किया है।  इनके संग्रह में बहुत ही पुराने और महत्वपूर्ण डाक टिकट शामिल हैं । यह सब डाक टिकट देशों के लिए और थीम्स के लिए अलग-अलग फाइलों में इकट्ठा करके रखे गए हैं।  हर फाइल में पहला पेज विवरण तथा गिनती लिखकर रखा गया है। जवाहर इसरानी का जन्म 22 अगस्त १९४३ लरकाना सिंध, पाकिस्तान / भारत वर्ष में हुआ था उनको उनके पाठशाला में क्लास टीचर श्री मोतीलाल ने प्रेरणा  दी थी । श्री मोतीलाल जोतवानी जी का कहना था कि हर बच्चे का एक शौक जरूर होना चाहिए। पढ़ाई के अतिरिक्त जवाहर जी को डाक टिकटों से बहुत लगाव है तथा हर डाक टिकट को बहुत ही सहेज के रखते हैं। हर डाक टिकट को पहले एक छोटे पन्नी में रखे हैं।  उस पनी को लिफाफे पर सेलो टेप से सील करके रखा है।  वह पनी फिर एक लीफ पेपर कागज समेत रखी गई है ताकि उसमें कोई fungus या दीमक या कीड़े इत्यादि न लगे, वे सब एक फाइल में सिलसिलेवार तरीके से लगाकर पूरे फाइल को एक प्लास्टाकि के कवर में / पानी से बचाने हेतु प्लास्टिक के कवर में रखा हुआ है। कोशिश यह है कि उसमें पानी इत्यादि ना लग पाए।  उन्होंने लगभग ५०० स्कूल ,कॉलेज ,फैक्ट्री , ऑफिस , पब्लिक प्लेसिज़ और संस्थानों में  अपना डाक टिकट का संग्रह दिखाया है।  इस को दिखाने के लिए कोई भी मेहनताना नहीं लेते और लोग इस संग्रह को देखकर बेहद प्रसन्न होते हैं। थीम जैसे की पेंटिंग्स ,कुत्ते, बिल्ली,  पशु, पक्षी, झंडे, ऐतिहासिक स्मारक , पेड़ , पौधे , मछली , नेता स्वतंत्रता सेनानी गांधीजी, प्रधानमंत्री कवि लेखक ओलंपिक ,खेल कूद, म्यूजिकल ,सिनेमा इत्यादि और अलग-अलग देशों के डाक टिकट एक जगह पर देखने के अवसर पर दर्शक लोग बेहद प्रसन्न होते हैं।
इस संग्रह को अलग-अलग शहरों से समाचार पत्रों ने तथा टीवी वालों ने भी कवर किया है।  जवाहर इसरानी जी बताते हैं कि प्रदर्शनी देखने के बाद व्यक्ति और बच्चे नया जज्बा लेकर  अपना शोक के लिए प्रेरित होते हैं और चहकने लगते हैं इससे सामान्य ज्ञान भी बढ़ता है क्योंकि हर डाक टिकट का अपना एक इतिहास होता है।  यह केवल  कागज का टुकड़ा  नहीं है पर इसमें दूसरे देशों का इतिहास भूगोल संस्कृति तथा वहां के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलती हैं । ७९ वर्षीय इसरानी के अंकों के हिसाब से वृद्ध जरूर हैं पर उनको इस संग्रह के जुनून ने बहुत ही एक्टिव रखा है। उनका यह जुनून आजकल के बच्चों का या जवानों से भी बढ़कर है और बच्चों को कुछ कर गुजरने को प्रेरित करता है हमारी शुभकामनाएं जवाहर जी के साथ हैं तथा इस उम्र के पड़ाव पर रहकर भी वह अपना लक्ष्य प्राप्त करते रहें ऐसी हमारी कामना है जवाहर जी ने अब तक पांच वर्ल्ड रिकॉर्ड गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में बनाए हैं ।उनको लीजेंड अवॉर्ड भी मिला हुआ है। इनका नाम  WBTR बुक आफ रिकॉर्ड,  इंडिया बुक आफ रिकॉर्ड्स, वर्ल्ड रिकॉर्ड सरटीफिकेशन, लंदन यूके, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स  में भी दर्ज है और काफी सालों से यह लोगों को इंस्पायर करते आ रहे हैं रोड पर ट्रैफिक रूल्स के बारे में,  बिजली बचाने के बारे में ,पानी बचाने के बारे में, पेड़ पौधे लगाकर एनवायरमेंट को अच्छा रखने में, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , ब़रेस्ट फीडिंग, प्लास्टिक न इस्तेमाल करना,  के बारे में बताते रहते हैं तथा मोटिवेट करते है।
डॉ जवाहर ने अभी तक 100 से ऊपर वर्ल्ड का रिकॉर्ड /अवार्ड प्राप्त किए हैं।
२-१०-२०२१ गांधी जयंती के उपलक्ष्य में सुश्री नीरु सहगल, डाइरेकटर ,डब्ल्यू डी टी आर   और श्री सुभाष शर्मा, प़ेज़ीडेंट , मोती नगर सीनियर सिटीजन कल्चरल एसोसिएशन के द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में उनकी गांधी जी के डाक टिकट संग्रह को बहुत ही सराहा गया तथा सम्मानित भी किया गया।
आरएन टुड न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करो  https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g व न्यूज़ या आर्टिकल (RIHAN ANSARI – +919927141966) पर व्हाट्सअप करो -/- Subscribe to RN Today News Channel https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g And whatsapp on your news or article (RIHAN ANSARI – +919927141966)

About Rihan Ansari

Check Also

I LOST YOU

🔊 पोस्ट को सुनें I LOST YOU I lost you once; I lost me, too, …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow