अनाहत इवेंट्स मुंबई की और से मिस और मिसेज इंटरनेशनल लिगेसी टूर द्वारा दुबई के लिये सौ. रूपा शास्त्री को ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया गया है। 2022 में दुबई में होने वाले इस विश्व सौंदर्यवती प्रतियोगिता के लिए सौ. रूपा शास्त्री जूरी का काम भी देखेंगे । और अनाहत इवेंट्स मुंबई के ब्रांड एंबेसडर के रूप में दुनिया भर के सभी इवेंट्स में मौजूद रहेंगे। दुबई में विश्व प्रतियोगिताके बाद, हॉंगकॉंग में होने वाले विश्व प्रतियोगिता के लिए सौ. रूपा शास्त्री को आमंत्रित किया गया है।
शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, एरंडोल, जि. जलगाव (महा.) की संस्थापक सचिव और नारी रत्न पुरस्कार विजेता सौ.रूपा शास्त्री को गोवा में इंटरनेशनल फैशन वीक में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। इस फैशन वीक में दुनिया भर के फैशन डिजाइनरों और मॉडेल्स के साथ सौ.रूपा शास्त्री मौजूद रहीं। यह खानदेश एवं महाराष्ट्र के लिये गर्व की बात है। जीवन के सभी क्षेत्रों के सामाजिक कार्यकर्ताओं की और से सौ. रूपा शास्त्री जी को विशेष बधाईया दि जा रहि है ।
आरएन टुड न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करो https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g Subscribe to RN Today News Channel