दिल्ली की खूबसूरत सुपर माॅडल सनम खान को अगले माह बनने जा रही हिंदी फिल्म पापा की परी में काम मिल गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सनम खान ने दिल्ली शहर के एक छोटे से परिवार से निकलकर फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। सनम खान से हुई बातचीत में उन्होनें बताया कि वो बचपन से ही माॅडल बनने की इच्छुक थी और उनका सपना पूरा हुआ भी। पढाई करते करते ही उन्होनें फिल्मी दुनिया में अपने कदम बढा लिए हैं। उन्होनें कई जगहों पर होने वाले अवार्ड शो व फैशन शो में हिस्सा लिया और कई अवार्ड हासिल कर अपने शहर का नाम रोशन किया। गत वर्ष 2019 व 2020 में उन्होनें बहुत से हिंदी गीतों व लघु फिल्मों में बहुत अच्छा काम किया जिसमें उनके काम को उनके प्रशंसकों ने काफी हद तक पसंद किया है। सनम ने बताया कि टिकटाॅक पर भी उनके करोडों फाॅलोवरस् रह चुके हैं। हाल ही में विरेंद्र पाल के निर्देशन में बनने जा रही हिंदी फिल्म पापा की परी की कहानी को पढकर साइन किया है। मुख्य नायिका की भूमिका निभा रही सनम खान के विपरीत मुख्य नायक की भूमिका जन्नत प्रोडक्शन ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अनिल मलिक निभाएंगे। अनिल मलिक ने बताया कि यह फिल्म जे एच एम मूवीज प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाई जाएगी और एमेजॉन प्राइम ओटीटी पे रिलीज किया जायेगा। सनम खान ने बताया कि पहले भी वो अनिल मलिक के साथ काफी प्रोजेक्टस् कर चुकी है और इस फिल्म से वो अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत कर रही हैं। इस फिल्म को लेकर वह काफी उत्साहित हैं। अ उल्लेखनीय है कि इस फिल्म की दिल्ली और वेस्ट बंगाल में अगले माह से शुरू की जाएगी। आने वाली 31 अक्टूबर को दिल्ली में इस फिल्म का मुहुर्त किया जायेगा। जिसमे बहुत से जाने माने लोग शिरकत करेंगे।
आरएन टुड न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करो https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g व न्यूज़ या आर्टिकल (RIHAN ANSARI – +919927141966) पर व्हाट्सअप करो -/- Subscribe to RN Today News Channel https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g And whatsapp on your news or article (RIHAN ANSARI – +919927141966)