इंद्र कुमार शर्मा पुत्र स्वर्गीय नंद किशोर शर्मा निवासी फ्लैट नंबर 851 सागर प्रेजिडेंसी अपार्टमेंट सेक्टर 50 नोएडा अपने परिवार के साथ ट्रेन 02429 लखनऊ स्पेशल एक्सप्रेस कोच संख्या B3 सीट नंबर 51, 53 ,54 पर लखनऊ से दिल्ली की यात्रा के दौरान आवेदक की पुत्री दीक्षा शर्मा का काले रंग का बैग जिसमें एप्पल आईपैड; एप्पल पेंसिल; एप्पल आईपैड का चार्जर अन्य इस्तेमाली सामान कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए (1,50,000/-) था गुम हो गया था बैग गुम होने के संबंध में आवेदक उपरोक्त द्वारा थाना जीआरपी पुरानी दिल्ली पर दिनांक 17/10/2021 को बैग की गुमशुदगी दर्ज कराई थी जिसकी जानकारी थाना जीआरपी गाज़ियाबाद को प्राप्त हुई थी सामान की तत्काल खोजबीन सुरु की गई , खोजबीन पर उक्त बैग एक महिला यात्री जो इसी कोच में यात्रा कर रही थी गाज़ियाबाद उतरते समय यह बैग भुल वस अन्य सामान के साथ उतरना बताया परन्तु बैग में कोई मोबाइल नम्बर या आई डी नही थी जिस कारण स्वामी से सम्पर्क नही हो सका था, बैग में सब समान सुरक्षित था, बरामद सुदा बैग मय आई पैड व अन्य सामान के आवेदक व आवेदक की पुत्री को सुपुर्द किया गया अपना गुमसुदा सामान पाकर यात्री द्वारा जीआरपी के इस सरहानीय कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।
आरएन टुड न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करो https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g व न्यूज़ या आर्टिकल (RIHAN ANSARI – +919927141966) पर व्हाट्सअप करो -/- Subscribe to RN Today News Channel https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g And whatsapp on your news or article (RIHAN ANSARI – +919927141966)