
लाडो बानी फैंस क्लब द्वारा आयोजित की गई विशाल ऑपन खेल 4 दिन लगातार रही प्रतियोगिता का समापन समारोह समपन हुआ राजकीय माध्यमिक स्कूल बैरासर बड़ा के खेल मैदान में समस्त ग्रामीणजनो का सहयोग रहा खिलाड़ीयो के लिए भोजन व रहने की व्यवस्था आयोजक टीम द्वारा की गयी । खिलाड़ियों के लिए मेडिकल सुविधा आयोजक टीम द्वारा निःशुल्क रही । कार्यक्रम का संचालन अध्यापक रतन सिंह पूनिया द्वारा किया गया । प्रधानाचार्य राजपाल पूनिया ने सबका आभार जताया आये हुऐ अतिथियो का स्वागत माला शॉल साफा पहनाकर लाड्डो बानी फैन्स क्लब टीम जयपुर के अध्यक्ष प्रवीण पूनिया व आये हुए क्षेत्रवाशियो ने किया ।
कुल 43 टीमों ने अलग -अलग जगह से भाग लिया जिसमें खो-खो में प्रथम विजेता जयपुर द्वितीय धीरवास बड़ा तारानगर
कब्बडी प्रथम भीवानी हरियाणा
द्वितीय उजलबास भादरा
तृतीय आच्छापुर राजगढ़
1600 मीटर दौड़ में प्रथम राजन नायक पिलानी
द्वितीय सचिन कुमार दादरी
तृतीय संदीप पिलानी
सांसद राहुल कस्वा ने खेल मैदान में एक हॉल व स्टेडियम में टैण सैड बनाने की घोषणा की जिसका ग्रामीणो ने सांसद व प्रमुख का आभार जताया।
आरएन टुड न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करो https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g व न्यूज़ या आर्टिकल (RIHAN ANSARI – +919927141966) पर व्हाट्सअप करो -/- Subscribe to RN Today News Channel https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g And whatsapp on your news or article (RIHAN ANSARI – +919927141966)
