पंचकूला में डिस्ट्रिक्ट 5 होटल वीरवार को प्री करवा बैश -2021 का आयोजन हुआ। इस मौके पर महिलाओं ने रैंपवॉक, डांस मस्ती, कॉन्टेस्ट, फोटोशूट जैसे आयोजन कर खूब मस्ती की। आयोजन में देविंदर ने करवा क्वीन-2021 का खिताब जीता। वहीं मोनिका गुप्ता मिसेज चार्मिंग रहीं। आयोजक रितु गर्ग व अंशु बंसल ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य करवाचौथ पर महिलाओं को अच्छा समय व्यतीत करने के लिए एक रोचक मंच प्रदान करना है। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि वंदना पाठक रहीं , कोविड के पश्चात वैक्सीन लगवाने के बाद यह किट्टी ग्रुप की पहली मेगा बैश थी व सभी ने जम कर मस्ती की व 100 करोड़ के वैक्सिनेशन ड्राइव के लिए भारत सरकार की सराहना की , रितु ने कहा कि वैक्सीन के बिना तो हमारी पार्टी सम्भव ही न हो पाती
PLZ Subscribe RN Today News Channel
https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g And whatsapp on your news or article (RIHAN ANSARI – +919927141966)