दिल्ली के लाजपत भवन ऑडोटोरियम में शनिवार की शाम रंगीन रोशनी में डूबी थी। मौका था प्राइडइंडिया ग्रुप के पहले इवेंट का कार्यक्रम के लिए खास फैशन शो और डांस प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। शानदार परिधान पहने मॉडल्स ने रैंप पर अपना जलवा बिखेरा तो दूसरी ओर डांस परफॉमर्स ने भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी। फैशन शो की शुरुआत गणेश वंदना वान्या सिंह से की गई उसके बाद पुणे की एक खूबसूरत मॉडल रिद्धि व्यास ने शो ओपनर वॉक किया और फिर शो के पहले राउंड का वॉक सभी खूबसूरत मॉडल्स ने किया। इसके बाद मंच पर हरियाणवी सिंगर वीर दहिया, तेरी आंखों का यो काजल फेम और मोंटू मस्त पंजाबी सिंगर की परफॉर्मेंस समेत डांसर राखी अरोड़ा ने मंच पर सबको नाचने पर मजबूर करदिया।
कार्यक्रम में देश की जानी-मानी मॉडल्स रैंप पर कैटवॉक करती नजर आईं। कार्यक्रम में मुंबई, लखनऊ, दिल्ली, जयपुर और नोएडा जैसे बड़े शहरों की नामी हस्तियों ने प्रतिभाग कर शोभा बढ़ाई। फैशन और ब्रांड से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां और राजधानी के युवाओं ने इसमें शिरकत की। युवाओं के अलावा नामी हस्तियां और मशहूर फैशन डिजायनरों ने भी इस शो का लुत्फ उठाया। फैशन शो में मॉडलों के आकर्षक परिधानों को देख सभी दंग रह गए। शो का दूसरा वॉक खूबसूरत मॉडल्स के एथनिक ड्रेसेस में था और फिर एक्ट्रेस, मॉडल और पॉलिटिशियन वंदना गौतम ने खूबसूरत डांस परफॉर्मेंस करके सबका मन मोह लिया। शो के मुख्य अतिथि दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम जी, रचना सचदेवा जी महिला सचिव उत्तर पूर्व आम आदमी पार्टी, अमित गर्ग , समाज सेवक वीरेंद्र सहरावत , निदेशक डॉ नितिन शाक्य एसडीएम वसंत विहार थे।
कार्यक्रम के आयोजक साहिल मनचंदा द्वारा प्राइडइंडिया ग्रुप के बैनर तले प्राइडइंडिया ग्रुप का पहला इवेंट 16 अक्टूबर 2021 को लाजपत भवन ऑडिटोरियम में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम जी, आम आदमी पार्टी की रचना सचदेवा जी, साहिल मनचंदा जी ने दीया रौशनी से शो को रोशन किया। हमिंदर मनचंदा जी, डॉ सुचेता कुमार जी और गीता शर्मा ने कार्यक्रम में शिरकत की। शो की ओपनर थीं रिद्धि व्यास और शो स्टॉपर बानी, शो फैशन डिजाइनर थे इमरान, जाहिद और अपर्णा, कोरियोग्राफी और ट्रेनिंग सचिन सिंह मैक्स और सैमी ने की। शो के सेलिब्रिटी और वीआईपी गेस्ट मान्या पाठक, गरिमा वाधवा, अनिल अरोड़ा, सनी राठौर, निशा मौर्य, निधि भार्गव मानवी, राजेश चौहान, दीपक गुप्ता, राहुल संवाल, बीके कौशिक, नीलिमा ठाकुर, शिवस दादू, प्रीत गुप्ता, मोंटू मस्त पंजाबी , वीर दहिया, राखी अरोड़ा, गीता शर्मा, डॉ कमल शर्मा , गरिमा वाधवा रहे। कार्यक्रम में मिस कैटेगरी विनर 2021 रही आल्या शैख, प्रथम रनर अप –रिदम, दूसरा रनर अप –कोमल तिवारी, मिस्टर कैटेगरी विनर 2021 सैयद आदिल प्रथम रनर अप भव्या सचदेवा, दूसरा रनर अप रोहित, मिसेज कैटेगरी विनर 2021 अमृता ठाकुर, प्रथम रनर अप – डिंपल कौर, दूसरा रनर अप –,पिंकी मंडल, शो का जजमेंट खुश्तार सिद्दीकी, गायत्री बोरा, अवनीश शर्मा और मानसी सक्सेना ने किया।
इस आयोजन का सबसे महत्वपूर्ण और खूबसूरत हिस्सा प्राइडइंडिया ग्रुप के 9 ब्रांड एंबेसडरों की घोषणा और ताज पहनाया गया था, जो कि प्राइडइंडिया ग्रुप के संस्थापक और सीईओ श्री साहिल मनचंदा द्वारा उनकी पत्नी डॉ सुचेता कुमार के साथ किया गया था और घोषणा और ताज पहनाया गया था: राशि सिंह (लीड ब्रांड एंबेसडर), सुषमा बाल्यानी (यूनिवर्सल ब्रांड एंबेसडर), नजमा छेड़ा (ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर), ममता यादव (गोल्ड ब्रांड एंबेसडर), नाज जोशी (आइकॉनिक ब्रांड एंबेसडर), श्वेता निझावन (एसोसिएट ब्रांड एंबेसडर), सागरिका रॉय (कॉर्पोरेट ब्रांड एंबेसडर), सी एलिना (दिवा ब्रांड एंबेसडर, शुभी अग्रवाल (स्टार ब्रांड एंबेसडर)
कार्यक्रम के आयोजक साहिल मनचंदा ने मीडिया को बताया कि फैशन हर बार बुरा नहीं होता है, यह सब कपड़े पहनना और उनकी प्रस्तुति पर निर्भर करता है। साहिल मनचंदा ने कहा कि केवल एक सोच है कि महिलाओं को मॉडलिंग नहीं करनी चाहिए,यह उनके लिए नहीं बनी है। इस पुरानी सोच को खत्म करने के लिए ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। साहिल ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी महसूस हो रही है कि उन्होंने महिलाओं बच्चों को इस मंच पर आने का मौका दिया उन्होंने कहा की आने वाले कुछ महीनों में हमारा दूसरा इवेंट इससे भी शानदार होगा तथा अधिक ब्रांड एंबेसडर की घोषणा होगि
Shweta Nijhawan Associate Band Ambassador
PriddeIndia Group
PLZ Subscribe RN Today News Channel
https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g And whatsapp on your news or article (RIHAN ANSARI – +919927141966)