

सेंटवेव ऑर्गेनाइजेशन, जयपुर के तत्वाधान में गोपालपुरा बायपास स्थित होटल ग्रैंड सफारी में करवा चौथ उत्सव एवं टॉक शो का आयोजन किया गया । संस्था की संस्थापक एवं अध्यक्ष शिवाली गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ महिला सशक्तिकरण पर टॉक शो का भी आयोजन किया गया जिसमें गणमान्य अतिथियों डॉ आराधना परमार, डॉक्टर जगदीश प्रसाद, डॉ सुमन मौर्य, इंस्पेक्टर पूनम चौधरी एवं सुनीता छाबड़ा ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों में से उदय चंद बारूपाल, आर्किटेक्ट दौलतराम माल्या, श्याम मोहन व्यास, मनोज कुमार गर्ग आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बेस्ट मेहंदी, थाली, चलनी, मास्क बेस्ट ड्रेस आदि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।


PLZ Subscribe RN Today News Channel
https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g And whatsapp on your news or article (RIHAN ANSARI – +919927141966)