बिहार की माटी से जुड़ा बिहार का लाल एवं बेटा कई राष्ट्रीय एवं अंतर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता एवं समाजसेवी अमित सिन्हा ने बिहार के मुख्यमंत्री एवं दिग्गज नेता अपने अभिभावक समान लालू प्रसाद जी से मुलाकात की है,साथ ही साथ उनका आशीर्वाद भी लिया है।मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव जी ने बिहार के बेटे अमित के काम की सराहना करते हुए उन्हे अपना आशीर्वाद भी दिया है।देश ही विदेशो मे भी और पूरी दुनिया मे मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव जी काफी चर्चित रहते है।इतने बड़े देश के दिग्गज और राजनेता मुख्यमंत्री श्री लालू प्रसाद जी से शिष्टाचार मुलाकात पर अमित कहते है की मुख्यमंत्री लालू जी से आशीर्वाद पाना उनके एवं पुरे परिवार के लिये सौभाग्य की बात है।आपको बताते चले की बिहार की इस बेटे के नाम तो कई ख्यातियाँ जुडी है।अपने काम को लेकर अमित कहते है की अभी कई चीजो पर एक साथ काम चल रहा है जल्द ही लोगो को देखने को मिलेगा।अभिनेता एवं समाजसेवी बोलने मे नही करके दिखाने मे विश्वास करते है।बिहार के नाम को देश एवं पूरी दुनियाँ और बहुत आगे ले जाने की बात करते हुए कहते है की यहां तक पहुँचने के लिये उन्होने काफी मेहनत की है और इसमे उनका साथ बहुत लोगो ने दिया है पर एक आदमी जो उनके साथ हमेशा खडा था वो थी उनकी माँ।अमित अपने माँ के काफी करीब है और वो उनके आदर्शो को भी फोलो भी करते है।अंत मे बस इतना कहते है की अभी तो बहुत आगे जाना है बिहार को आगे ले जाना है अभी ये तो बस शुरुआत है।बिहार के बेटे अमित उन सबका धन्यवाद देते है,जिन्होंने इस जर्नी मे उनका सपोर्ट किया।।
PLZ Subscribe RN Today News Channel https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g And whatsapp on your news or article (RIHAN ANSARI – +919927141966)