अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के के उदेश्य से 11 नवंबर 2021 को राजस्थान के जयपुर शहर में भव्य फाउन्डेशन के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन के अंतर्गत इंडियन बेस्टीज़ अवार्ड का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश देश और पूरे विश्व में साहित्य ,कला, चिकित्सा, समाज सेवा, अभिनय ,शिक्षा आदि क्षेत्रों में अग्रणी कार्य करने वाले 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिसमे अलीगढ़ की प्रसिद्ध शिक्षिका मॉडल एवं एक्टर अर्चना फौजदार को उनके क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इंडियन बेस्टीज अवार्ड से नवाजा गया ! आपको बता दें कि वर्तमान में अर्चना फौजदार राज्य किया राजकीय इंटर कॉलेज बड़ी खराब है प्रधानाचार्य का कार्यभार संभाल रही है वह विगत 3 वर्षों से कला साहित्य समाज सेवा और अभिनय के क्षेत्र से जुड़ी है एवं अंतरराष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित हो चुकी हैं का उद्घाटन परिवहन मंत्री राजस्थान सरकार माननीय श्री प्रताप सिंह जी ने किया एवं मुख्य अतिथि के रुप में लंदन से डॉक्टर परिन सोमानी रही !
अर्चना फौजदार ने बताया कि अपना यह सम्मान अपने शहर को समर्पित करते हुए भव्या फाउंडेशन ,अपने परिवार, शुभचिंतकों एवं मीडिया बंधुओं का विशेष आभार व्यक्त किया!
PLZ Subscribe RN Today News Channel https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g And Whatsapp Send News & Article (RIHAN ANSARI – +919927141966)