


डा० माध्वी बोरसे जी, पिछले 8 साल से छात्रों को पढ़ा रही है, जिनमें अधिकतर महिलाएं हैं! उन्होंने शिक्षा को एक अलग और बेहतरीन तरीक़े से प्रस्तुत किया है जहाँ बच्चे वयस्क और वरिष्ठ नागरिक बिना तनाव के मनोरंजनक रूप से पढ़ाई कर सकते है। वह समाज में सभी नारियों के लिए एक मर्गदर्शक के तौर पर कार्य कर रही है। वह एक ज़िंदादिल इंसान है । इनका पढ़ाने का तरीक़ा सबसे अलग और रोमांचक है जहाँ आजकल बच्चे वयस्क गीतों से अपना मनोरंजन करते है वही डा० माध्वी बोरसे ने अपने पढ़ाने के तरीक़े में ही गीतों की धुन को शामिल कर दिया वह अंग्रेज़ी को बहुत ही आसान तरीक़ों से पढ़ाती है । वह डांस, एक्शन, एक्टिविटीज, ड्रामा, एक्टिंग, इन सभी तरीको से वह पढ़ाई को बहुत ही मनोरंजक बना देती है जिससे पढ़ने का तरीका बहुत ही आसान लगता है। उनका सबसे अच्छा तरीका पीएचडी रिसर्च फ्रेम वर्क है, इस तरीके मे पढ़ने वाले का बॉडी माइंड दोनों इंगेज रहता है। इसी तरीके से वो बहुत से बच्चो हो या बड़े को अंग्रेजी बोलना सिखा चुकी है और अभी भी निरंतर सिखा रही है! वह समाजसेवा मे निरंतर कार्यरत है! इन्हें बहुत से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड्स, मेडल, वर्ल्ड रिकॉर्ड और डॉक्टरेट से भी नवाजा गया है! इनके इंटरव्यू रेडियो ही नहीं टीवी पर भी हुए हैं, इनकी स्टोरी इतनी प्रेरणादायक है की वह बहुत सी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मैगजीन में भी छपी है!



इनके अंदर कलाओं का भरमार है, इन्हें शिक्षा आसान तरीकों से पढ़ाना, रैपिंग, कविताएं बनाना, आर्टिकल्स लिखने से लेकर, बहुत सी चीजों में यह माहिर है! इनका मानना है कि अगर आप अपनी जिंदगी अपने पैशन, इंसानियत, और रूटीन में पूरी तरह से व्यस्त करें, तो आप बहुत खुश रह सकते हैं!


डॉ माध्वी बोरसे जी समाज मे युवाओं के लिए एक मिसाल के तौर पर काम कर रही है।
इनका सपना है एक दिन हर इंसान पढ़ना चाहे, और उसे पढ़ने में खुशी हो, इसीलिए वह आसान से आसान तकनीकों को, लाने की कोशिश कर रही है और समाज में सभी को बराबर का दर्जा मिले, चाहे कोई किसी भी जाति का या धर्म का हो, या कोई भी जेंडर का! हाल ही में एक जाने-माने प्लेटफार्म तारु फाइन आर्ट्स के द्वारा किए गए वेबीनार में इन्होंने इंग्लिश कम्युनिकेशन को एनहांस कैसे की जाए और टीचिंग मेथडलॉजी को इन्नोवेटिव कैसे बनाई जाए पर व्याख्या दी!


तारू फाइन आर्ट्स के डायरेक्टर डॉ शांति सरवनन , वह 2 दशकों से अधिक समय से एक पेशेवर कलाकार हैं, वह अब विभिन्न कला संगठनों में प्रमुख पदों पर हैं,एवं डायरेक्टर मिस्टर सरवनन जी ने इंग्लिश कम्युनिकेशन को एनहांस करने के लिए डा० माध्वी बोरसे जी को भी अवार्ड, सर्टिफिकेट और मेडल से नवाजा!



डा० माध्वी बोरसे ( एडुटेनमेंट स्पोकन इंग्लिश व स्मार्ट क्लासेज ) की संस्थापक, एक शिक्षाविद , सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनर , इंटरनेशनल स्पीकर , पीडी मेंटर ,प्रोफेशनल ऑनलाइन इंग्लिश कोच , प्रेरक वक़्ता , लेखिका , बेटी एक लक्ष्य संस्थान में राजस्थान की राज्य अध्यक्ष, एनसीडब्लूडीसी की राष्ट्रीय सचिव , सोशल एक्टिविस्ट , आईडीवाईएम राजस्थान की मुख्य निर्देशक , हॉनररी और पीस एमबेसडअर , “ईअर टू हियर “ की नेशनल एडवाइजर,उनकी पूरी टीम, सोशल एक्टिविस्ट, मोटिवेशनल स्पीकर एवं प्रसिद्ध लेखक डॉक्टर विक्रम चौरसिया जी,परिवार के सदस्य, पिता जी श्री वाल्मिक बोरसे एवं माता जी श्रीमती लता बोरसे और उनके छात्र उन्हें भविष्य की शुभकामनाओं के साथ बधाई देते हैं!
PLZ Subscribe RN Today News Channel https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g And Whatsapp Send News & Article (RIHAN ANSARI – +919927141966)
