
वर्ष 2019 में चमड़े का लुटेरा नामक उपन्यास से चर्चित लेखिका सिलिस्ती करुरिया के दूसरे उपन्यास “समाही: फॉरएवर इन लव” का विमोचन हुआ।
दो साल से सभी पाठक लोगो को सिलिस्ती की दूसरी नॉवेल का इंतज़ार था, अब वो घडी भी निकट आयी है। सिलिस्ती अपनी दूसरी किताब का अमेज़न पर विमोचन हुआ।
सिलिस्ती का दूसरा नॉवेल ‘समाही:फॉरएवर इन लव’ एक फिक्शन नॉवेल है। ऐसे में हिंदी के पाठको के लिए ये उपन्यास रोचक और नया होगा। युवा लेखिका सिलिस्ती ने हिंदी के लेखको और पाठको को एक नया आयाम दिखाया है, जिससे उनको एक नयी सोच का पता लगे। एक नयी पीढ़ी को एक सकारात्मक राह मिले। सिलिस्ती एक नयी सोच लेकर अपनी दूसरी नॉवेल लिखी है।
सिलिस्ती करुरिया वनस्थली विद्यापीठ से माइक्रोबॉयलोजी में पीएचडी कर रही है। सिलिस्ती ने लॉकडाउन का सही उपयोग करते हुए अपनी दूसरी नॉवेल लिख डाली। एक साल की कड़ी मेहनत रंग लायी है जब उनकी दूसरी पुस्तक ‘समाही: फॉरएवर इन लव’ ट्रेडिशनल पब्लिशिंग हाउस ‘कीवी बुक्स इंडिया’ ने प्रकाशन के लिए स्वीकार किया।
सिलिस्ती ने कभी हिम्मत नही हारी और चमड़े का लुटेरा नॉवेल के साथ कहीं शॉर्ट स्टोरी लिख डाली। चमड़े का लुटेरा उपन्यास को टॉप 100 डेब्यू नॉवेल के रूप में पूरे देश में प्रशंसा मिली है। समाही:फॉरएवर इन लव एक लव स्टोरी है, जो आजकल के ट्रैंड पर आधारित है। सिलिस्ती करुरिया चमड़े का लुटेरा नामक उपन्यास की लेखिका है और साथ में बायोसाइंस में पीएचडी कर रही है। सिलिस्ती को बचपन से लेखन में रूचि थी, वो अपनी लेखन से लोगो की छोटी सोच को बदलना चाहती थी,ये करना एक चुनौती थी,पर सिलिस्ती ने कभी हिम्मत नहीं हारी और साइंस की स्टूडेंट होने के बाद भी समाज के जमीनी मुद्दों को समझा और अपनी काल्पनिक सोच से चमड़े का लुटेरा उपन्यास और ब्रोकन शिप शार्ट स्टोरी लिख डाली।
PLZ Subscribe RN Today News Channel https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g And Whatsapp Send News & Article (RIHAN ANSARI – +919927141966)