हमारे सपने चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से हरिद्वार के एसवीएम स्कूल में छोटे छोटे बच्चों के लिए गुड टच और बैड टच अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती गीता खेड़ा जी के द्वारा इन बच्चों को अलग अलग प्रकार के स्पर्श की जानकारी दी गई कि किस तरह का स्पर्श उनके लिए सही है और किस तरह का गलत। बच्चों को यह जानकारी बहुत अच्छी लगी और उन्हें बहुत अच्छे से समझ में आया कि उन्हें कब किस तरह से दूसरो के प्रति प्रतिक्रिया करनी चाहिए और कौन सी बातें अपने माता पिता, अध्यापिका व अन्य बड़ों के साथ शेयर करनी चाहिए।
गीता जी ने बताया कि आए दिन यौन उत्पीड़न के केस बढ़ते जा रहे है। अगर बच्चो को इन सब बातों की जानकारी होगी तो ऐसे केस पर अंकुश लगाने में सहायता होगी। सरकार भी लगातार इसके लिए प्रयासरत है और अनेक नए कानूनों का भी निर्माण कर रही है। सरकार के साथ साथ हमारा भी फर्ज बनता है कि हम अपने बच्चो को सही जानकारी देकर उन्हें सही दिशा का ज्ञान कराए।
इसलिए हमारे सपने संस्था को जहां भी ऐसा मौका मिलता है इनकी टीम की कोशिश रहती है, ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इन सब बातो को जानकारी दे सके। एसवीएम स्कूल की अध्यापिकाओं ने संस्था की इस पहल का हार्दिक धन्यवाद किया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को टॉफी, बिस्किट व अन्य खाने का सामान बांटा गया । यह संस्था समाज कल्याण ,शिक्षा , स्वास्थ्य और कला प्रशिक्षण को बढ़ावा देने का कार्य करती है। अगर आप में से कोई भी इस संस्था के साथ सामाजिक कार्य करना चाहते है तो आप 9643311035 न. पर संपर्क कर सकते है।
PLZ Subscribe RN Today News Channel https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g And Whatsapp Send News & Article (RIHAN ANSARI – +919927141966)