

प्रीति सिंह लखनऊ उत्तर प्रदेश की रहने वाली है इन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और मस्कट ओमान से वस्तु शास्त्र कोर्स किया है प्रीति सिंह का शुरू से ही शौक ब्यूटी प्रेजेंट में रहा है प्रीति सिंह जब सिक्स क्लास में थी इन्होने टीवी में मिस इंडिया मिस, वर्ल्ड शो देखा था इनका भी मन करने लगा कि मैं भी मिस इंडिया में पार्टिसिपेट करूं पर परिवार का सपोर्ट ना मिलने से इनका सपना अधूरा रह गया था शादी के बाद साधारण जिन्दगी जी रही थी प्रीति सिंह की दो बेटियां हो गई और कहीं ना कहीं इनके सपने अधूरे रह गए पर इन्होंने भी कहीं ना कहीं वो सपना दिल में था


जब प्रीति सिंह सपना देखती है तो सोचती है कि बस मुझे एक मौका मिल जाए और अपने सपनों को पूरा कर पाऊं शायद इनकी किस्मत में यही लिखा था इसलिए प्रीति सिंह मस्कट ओमान से इंडिया शिफ्ट हो गई एक दिन न्यूज़ पेपर में पढ़ा की मिसिस तीज क्वीन का शो होने वाला है अनोखी स्टार प्लस वाले शो करवा रहे थे प्रीति सिंह ने अपने हस्बैंड परवीन सिंह से बात की हस्बैंड ने का की तुम्हें शौक है तो तुम जरूर इस कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहिए


फिर इन्होंने मिसिस तीज क्वीन में पहली बार पार्टिसिपेट किया और 2014 में विनर रही है लोग बोलते हैं कि हर कामयाब इन्सान के पीछे एक औरत का साथ होता है पर इनकी कामियाबी के पीछे इनके पति है अनोखी स्टार प्लस में प्रीति सिंह को बेस्ट मदर का अवार्ड मिला प्रीति सिंह एक शो में गई वह पर जूरी मेंबर बन कर आए लकी सूरी ने प्रीति सिंह को कहा कि मिसिस इंडिया में पार्टिसिपेट करो फिर इन्होंने मिसिस यूपी में हिस्सा लिया और 2016 में मिसिस यूपी बनी, फिर इन्होंने मिसिस इंडिया क्लीन ऑफ सब्सटांस में पार्टिसिपेट किया इसके बाद प्रीति सिंह ने डज़ालिंग मिसिस एशिया 2019 में पार्टिसिपेट कर विनर का क्रॉउन लेकर आई 2019 में जाकर इनका सपना पूरा हुआ प्रीति सिंह ने लखनऊ में निर्वाण स्लिम जिम कि एक साल ब्रांड एंबेसडर रही है एफएमआई मिसिस इंडिया ब्रांड फेस और दिल्ली के न्यूट्रिशन एंड नेचुरल हेल्थ साइंस एसोसिएशन की मेंबर है


और बहुत से शो में जूरी मेंबर बन कर गई हैं इन्हे कार्यक्रमों में जज के तौर पर बुलाकर सम्मानित किया जाता है शो को जज कर प्रीति मॉडलों का चयन भी करती है प्रीति सिंह अभी हल ही में अफ्रीका यूगांडा में है BUSOGA मिस TOURISM यूगांडा शो में जूरी मेंबर बन कर गई है यहां पर भी इन्हे इंडिया जैसा प्यार और सम्मान मिला है इसके लिए प्रीति सिंह बुसोगी टूरिज्म प्रेसिडेंट मिस हेलऐना का शुक्रिया अदा करना चाहती हैं दज़लिंग मिसिस ऐसी 2019 प्रीति सिंह है।


PLZ Subscribe RN Today News Channel https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g And Whatsapp Send News & Article (RIHAN ANSARI – +919927141966)

