दिल्ली कर्नाटका एसोसिएशन में कर्नाटका राज्योत्सव समारोह में शहर की जानी-मानी हस्ती डा. राखी बाजपेई को आमंत्रित किया गया। जिसमें डा. राखी बाजपेई ने अपनी प्रस्तुति देके लोगों की सराहना बटोरी। इस प्रस्तुति में डा. बाजपेई ने भगवान विष्णु, शिव और माता सती के रूप को प्रस्तुत किया।
डा. राखी बाजपेई को इस प्रस्तुति के लिए उनको सरकार की तरफ से सम्मान पत्र भी दिया जायेगा। डा. राखी बाजपेई ने इससे पहले दुबई में इंडी रॉयल क्वीन के शो में हिस्सा लेकर अपनी प्रस्तुति दी थी, इसके अतिरिक्त कोलकाता में ,गोवा में, और हैदराबाद में आपनी प्रस्तुति दी है ,और निर्णायक मंडल में भी शामिल रही है, डा. राखी बाजपेई नाम का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी हैं, जिसेको देश विदेश के iskon devotees follow करते हैं,
PLZ Subscribe RN Today News Channel https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g And Whatsapp Send News & Article (RIHAN ANSARI – +919927141966)