
श्वेता पराशर 2021 प्राइडइंडिया की एसोसिएट ब्रांड एंबेसडर बनी श्वेता पराशर मूल रूप से कश्मीरी की रहने वाली है दिल्ली में रहकर मॉडलिंग करती हैं इन्हें बचपन से टीचर लाइन का शौक है और शुरू से ही टीचिंग करती आ रही हैं स्कूल टाइम से भी श्वेता ने कार्यकर्मो में हिस्सा लिया और कई पुरस्कार अपने नाम किए है
श्वेता पराशर ने फेस ग्रुप वालो के साथ पहली बार काम किया और इनकी मॉडलिंग लाइन में बदलाव आया थिएटर कलाकार श्वेता ने 15 साल में मॉडलिंग कर कई पुरस्कार जीत चुके हैं श्वेता पराशर को फेस ग्रुप इवेंट में बेस्ट हेयर अवार्ड, मिस्टर, मिस एंड मिसजे मारवेलौस 2020 युवी इंटरटेनमेंट की शो स्टॉपर रही, श्वेता पराशर ने वूमेंस डे पर स्पैशल रैम्प वॉक की, बॉलीवुड मूवी के साथ आर्टिडेट के रूप में काम किया, स्टेज मॉडलिंग और डांसिंग चैंपियनशिप 2019 की लड़ाई के -2 रनर-अप रही, भारत के सर्वश्रेष्ठ मॉडल ऑनलाइन कॉम्पिटिशन डेल्ही-एनसीआर 2020 रही, फैशन डिजाइनर के रूप में काम किया श्वेता पराशर ने कई शूट युवी एंटरटेनमेंट के साथ किए है श्वेता पराशर 2021 में प्राइडइंडिया की एसोसिएट ब्रांड एंबेसडर बनी है



PLZ Subscribe RN Today News Channel https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g And Whatsapp Send News & Article (RIHAN ANSARI – +919927141966)

