

मिस एंड मिसेज इंडिया ब्यूटी छत्तीसगढ़ 2021 कार्यक्रम का आयोजन the triton होटल वीआईपी सिक्योर जी रोड रायपुर में हुआ इस कार्यक्रम में कहकशा अशरफी को स्पेशल गेस्ट के तौर पर बुलाया गया और उन्हें इस कार्यक्रम में सम्मानित भी किया गया मिस्टर एंड मिस इंडिया ब्यूटी छत्तीसगढ़ 2021 कार्यक्रम में काफी सारी वूमेन ने पार्टिसिपेट किया और अपने हुनर का जलवा दिखाया और इस कार्यक्रम में काफी लोगों को मुख्य अतिथि के तौर पर भी बुलाया गया इस कार्यक्रम में सभी लोगों ने कार्यक्रम की बहुत तारीफ की सभी मॉडल्स के अच्छे भविष्य की कामना की



कहकशा अशरफी ने बताया कि मुझे इस कार्यक्रम में स्पेशल गेस्ट के तौर पर बुलाकर सम्मानित किया गया है और मुझे इस बात की बहुत खुशी है इवेंट के आयोजक दीपक श्रीवास्तव ने मुझे इस काबिल समझा और अपने कार्यक्रम में बुलाकर सम्मानित किया सभी का दिल से धंन्यवाद करती हु कहकशा अशरफी ने प्रतिभागियों के साथ अपना अनुभव शेयर किया और उनको प्रेरित किया शो से पहले भी 26 को मुझे बुलाया गया था
PLZ Subscribe RN Today News Channel https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g And Whatsapp Send News & Article (RIHAN ANSARI – +919927141966)

