
नजीबाबाद रॉयल जिम से पहुंचे कोच शाहबाज अंसारी व गेस्ट पोस्ट विकार, फैजान, फैसल, और इनके अलावा बॉडीबिल्डर मोनू तमन्ना मेरीज हाल, सौरभ गोडियाल, अजीम हर्षवाडा, सागर, मुशर्रफ, अशरफ, समीर, सुफियान, नाजिम हर्षवाड़ा आदि ने कंपटीशन में हिस्सा लिया और जीता हासील कर नजीबाबाद का नाम रोशन किया रॉयल जिम के कोच शाहबाज़ अन्सारी ने रिहान अन्सारी मीडिया प्रभारी को रॉयल जिम नजीबाबाद में स्टा फिटनेस बाडी शो की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया रॉयल जिम कोच शाहबाज़ अन्सारी बॉडी शो में भाग लेने वाले बॉडी बिल्डरों को दिन-रात एक करके कठिन ट्रेनिंग देकर खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।