हर साल 3 दिसंबर को दुनिया भर में वल्र्ड डिसेबल डे मनाया जाता है। इस दिन को मुख्य रूप में दिव्यांगों के प्रति लोगों के व्यवहार में बदलाव लाने और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। दुनियाभर में विश्व विकलांग दिवस की शुरूआत 1993 में हुई थी। विकलांग दिवस, विकलांग व्यक्तियों के प्रति संवेदना, आत्म-सम्मान और उनके जीवन को बेहतर बनाने के समर्थन के उद्देश्य से मनाया जाता है।
ईलीट चैरीटेबल क्लब की तरफ से भी आज सैफदीपुर में वल्र्ड डिसेबल डे मनाया गया जिसमें स्पैश्ल बच्चों ने अलग अलग तरह की परफारमैंस दी गई। क्लब की तरफ से बच्चों को खाने पीने की चीजें और गिफ्ट बांटे गये। क्लब के प्रधान गुनप्रीत काहलों कोहली जी ने बताया कि वो आगे भी समाज भलाई के कामों में अपना योगदान डालते रहेंगे। इस मौके क्लब के सारे मैंबर राखी, परमजीत, गुरबल, टीना, मेघना, रूचि, मिली, गगन, गुरप्रीत, आईरीन, रेणू, सिमी, सुखविंदर, अल्का, श्वेता, डौली आदि मौजूूद थे।
जारीकर्ता गुरबल कौर मो. 9814848833
PLZ Subscribe RN Today News Channel https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g And Whatsapp Send News & Article (RIHAN ANSARI – +919927141966)