Breaking News
Home / Latest News / मॉडल सिमरन भाटिया ने दिल्ली और हरयाणा में बहोत कम समय में अपना नाम बना

मॉडल सिमरन भाटिया ने दिल्ली और हरयाणा में बहोत कम समय में अपना नाम बना


   
कहते है जिंदगी में सफलता यू ही नहीं मिलती और सफलता की और हाथ बढ़ाने की और कोई उमर भी नहीं होती  लेकिन जिनके अंदर कुछ करना का जज्बा होता है वो लोग बहोत कम समय में भी बहोत कुछ कर दिया करता है जेसी की हमारी जानी मानी मॉडल सिमरन भाटिया दिल्ली और हरयाणा में बहोत कम समय में अपना नाम बना है
     तो अब बात करते है इनकी कुछ खास जानकारियों के बारे में (1)- सपने वो नहीं होते जो में रात में देखती हु सपने वो होता है जो हमें सोने नहीं देते मेहनत और लगान के परछत मेरे सपने धीरे धीरे पुरे होते जा रहे हैं माना की कुछ रुकावटे जीवन में आती है लेकिन में उन्हें हस्ते खेलते पूरा किया
              (2)- सिमरन ने एक रैंप वॉक यानी फैशन शो से अपने करियर की शुरूवत की थी और इन्होने अपनी मेहनत और लगान के साथ अपने सपनों को पुरा किया और साथ ही साथ अब वो अपने सपनों को पुरा कर रही है अब हाल ही में इनके काफी सारे म्यूजिक एल्बम सॉन्ग भी आए हुए हैं
             इन्होने अपनी पहचान कुछ इस तरहा बनायी है की अब इन्हे तारिक और होसला भड़ाते ही जा रही है इन्होने हरयाणवी, पंजाबी, हिंदी गाने भी किए है शूटिंग टाइम के दोरान इन्होने अपनी फैमिली का बहोत नाम बढ़ाया है

About Rihan Ansari

Check Also

हर बड़े जिले में स्कूल कॉलेज खोले जायेंगे  शिया वक्फ की जमीन पर शिक्षा से कौम ऑर से देश की तरक्की होती है

🔊 पोस्ट को सुनें हर बड़े जिले में स्कूल कॉलेज खोले जायेंगे  शिया वक्फ की …

Leave a Reply

Your email address will not be published.