नजीबाबाद: स्टा बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित 50 किलोग्राम से 85 किलोग्राम के काटेगिरी में आयोजित बॉडीबिल्डिंग शो में नजीबाबाद के रॉयल जिम के बिल्डरों ने बिजनौर में जाकर नाम रोशन किया बिजनौर इंटर कालेज बिजनौर के मैदान में आयोजित हुई बिजनौर बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का बसपा प्रत्याशी कुवरानी रुचि वीरा ने खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया आगरा से आए निर्णायको ने अपने फैसलों से खिलाड़ियों की हार जीत तय की है इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल से शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी होता है हम सब लोगो को स्वस्थ रहने के लिए फिजिकल फिटनेस करना बहुत जरूरी है प्रतियोगिता के निदेशक मुशहुर जिम ट्रेनर इमरान अंसारी ने कहा हम इस प्रतियोगिता के आधार पर राष्टीय स्तर के बिल्डर तैयार कर रहे हैं जो कि एक दिन देश की सेवा कर जिले का नाम रोशन करेगे
नजीबाबाद रॉयल जिम से पहुंचे ऑनर शाहबाज अंसारी कोच व फैज़ान उर्फ़ छोटू, गेस्ट पोजर विकार अन्सारी व रवीश कुरैशी, मसल्समैन फैसल, मिस्टरजमि मोनू, ने कंपटीशन में जीता हासिल कर नजीबाबाद का नाम रोशन किया रॉयल जिम के ऑनर शाहबाज अंसारी ने रिहान अन्सारी संपादक वाईस ऑफ़ हिमालय को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया
PLZ Subscribe RN Today News Channel https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g And न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles