
नजीबाबाद: मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुस्सेपुर, शेखुपुरा आलम, लाहक कला, मंडावली,आदि गांवों में आज विशेष कोरोना वैक्सीन नेशन कैंप लगाया गया जिसमें ग्राम वासियों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह ने समस्त ग्राम वासियों , क्षेत्र वासियों से आग्रह किया कि वे इस वैक्सीन को शीघ्र अति शीघ्र लगवाएं अपने परिजनों मित्र संबंधियों को लगवाने का आह्वान करें ताकि हमारा देश कोरोना मुक्त हो सके उन्होंने वैक्सीनेशन में लगे हुए समस्त स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों एवं स्वयंसेवी संगठनों से का आभार प्रकट किया जिन के सहयोग से हमारे देश में अब तक सवा सौ करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा सकी है वैक्सीनेशन केंद्र पर राशन डीलर संघ नजीबाबाद के अध्यक्ष मनोज राठी, वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, संजीव गुर्जर, शिक्षक चंद्र प्रकाश सैनी, आंगनवाड़ी अनीता देवी, आशा जयवती देवी,एएनएम आबिदा , शुभम कुमार ,अनीता देवी,पहल सिंह,साधू राम सिंह गुर्जर आदि उपस्थित रहे