Breaking News
Home / Latest News / अलीगढ़ खेतों पर चारा लेने गई महिला के  साथ हैवानों ने की दरिंदगी, महिला के गले पर दरांती से हमला कर किया गैंगरेप

अलीगढ़ खेतों पर चारा लेने गई महिला के  साथ हैवानों ने की दरिंदगी, महिला के गले पर दरांती से हमला कर किया गैंगरेप


अलीगढ़ के थाना पिसावा क्षेत्र के एक गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां खेतों पर पशुओं के लिए चारा लेने गई एक महिला के साथ हवस के भूखे भेड़ियों हैवानों के द्वारा महिला के गले को उसकी ही धारदार दराती से रेतकर अपनी हवस का शिकार बनाते हुए गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है। महिला ने दरिंदों के चुंगल से अपनी आबरू को लूटने से बचाने की कोशिश की गई तो हैवानों ने उसके जिस्म पर अपने दांतो से काट काट कर गहरे जख्म दिए। महिला को दरिंदगी का शिकार बना गला रेत कर लहूलुहान हालत में आबरू लूटते हुए खेतों में छोड़ हैवान मौके से फरार हो गए। महिला के पति की तहरीर पर गैंगरेप, हत्या का प्रयास आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस गैंगरेप के आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना पिसावा इलाके के गांव में गुरुवार की दोपहर महिला अपने घर से पशुओं के लिए सुनसान जंगल के बीच खेतों पर चारा लेने गई थी। उसी दौरान महिला को खेतों पर अकेला देख पड़ोसी गांव के दो युवक उसके पास खेतों पर पहुंच गए। जिसके बाद खेतों पर पहुंचे दोनों युवकों ने महिला अकेला देख बुरी नियत के साथ दबोच लिया। महिला को खेतों में दबोचते हुए उसके साथ पड़ोसी गांव के दोनों युवकों ने बारी बारी से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। गैंगरेप की घटना के दौरान जब महिला ने दोनों हैवनों से अपनी आबरू बचाने की कोशिश की गई तो गैंगरेप के आरोपियों ने महिला के हाथ में लगी दराती छीनकर महिला के गले को दरांती से रेत दिया। दराती से महिला के गले पर जानलेवा प्रहार कर गैंगरेप के दोषियों ने उसको लहूलुहान करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। गैंगरेप की शिकार महिला खेतों में जख्मी हालत में लहूलुहान पड़ी हुई थी। तभी खेतों पर पहुंचे ग्रामीणों की नजर खेतों में पड़ी महिला के ऊपर पड़ी। खेतों में अस्त व्यस्त हो जख्मी हालत में लहूलुहान पड़ी महिला के पास आसपास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने महिला को लहूलुहान हालत में खेतों के बीच पड़े होने की सूचना उसके परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने खेतों के बीच लहूलुहान हालत में पड़ी महिला को उपचार के लिए गांव के निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। गैंगरेप की घटना सुनने के बाद आक्रोशित परिजनों सहित ग्रामीणों ने गैंगरेप के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करते हुए सड़क जाम लगा दिया। गैंगरेप की घटना के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा सड़कों पर जाम लगाने की सूचना मिलते ही थाना पिसावा प्रभारी नारायण दत्त तिवारी सहित भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के साथ हुई गैंगरेप की वारदात के मामले में संज्ञान लिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की हालत को नाजुक देखते हुए सीएचसी पर भर्ती कराया। डॉक्टरों ने महिला की हालत को ज्यादा नाजुक और गंभीर देखते हुए सीएचसी से हायर सेंटर जिला मलखान सिंह अस्पताल रेफर कर दिया। गैंगरेप की शिकार हुई महिला की हालत नाजुक सुनते ही परिजनों सहित स्थानीय ग्रामीणों ने घटना के विरोध में जट्टारी पिसावां रोड़ पर जाम लगा दिया। गुस्साए लोगों द्वारा लगाए गए जाम को पुलिस ने बामुश्किल जाम खुलवाया और पुलिस ने महिला के पति की तहरीर पर एक नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का प्रयास, गैंगरेप समेत अन्य धाराओं में आनन-फानन में थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
गैंगरेप की घटना के बाद पीड़ित महिला के पति ने पुलिस को थाने में दी गई लिखित तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी गुरुवार की दोपहर बाद तीन बजे के आसपास खेतों पर पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। उसी दौरान वहां पड़ोसी गांव दमुआंका का युवक अपने एक अन्य साथी के साथ उसकी पत्नी के पास खेतों पर पहुंच गया और उसकी पत्नी को खेतों पर अकेला देख दबोच लिया। उसकी पत्नी ने विरोध किया तो आरोपी उसकी पत्नी के साथ रेप का प्रयास करने लगे। आरोप है कि पत्नी ने अपने आप को बचने का प्रयास करते हुए शोर मचाया तो उसे आरोपियों ने जगह-जगह दांतों से काटा गया और दरांती से गले पर प्रहार कर दिया गया।उसका गला रेत ने के बाद दोनों आरोपी पत्नी की आबरू लूटने के बाद पत्नी को लहूलुहान हालत में खेतों में ही छोड़कर मौके से भागे। ग्रामीणों की सूचना पर महिला के परिवार के लोग खेतों पर मौके पर पहुंचे और महिला को गांव के निजी चिकित्सक के यहां उपचार के लिए भेज दिया।

About Rihan Ansari

Check Also

Is the world too much with me

🔊 पोस्ट को सुनें Is the world too much with me? The world shall consume …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow