Home / Latest News / नक्सल मूवमेंट के खिलाफ ‘साझा अभियान’, सोनभद्र में पांच राज्यों की पुलिस ने बनाया रणनीति

नक्सल मूवमेंट के खिलाफ ‘साझा अभियान’, सोनभद्र में पांच राज्यों की पुलिस ने बनाया रणनीति


यूपी के नक्सल प्रभावित सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली तथा जनपद से सटे बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के जिलों में नक्सल मूवमेंट के खिलाफ पांच राज्यों की पुलिस साझा अभियान चलाएगी। राज्यों की सीमा पर होने वाली तस्करी के साथ ही अपराध और अपराधियों पर भी अंकुश के लिए भी साझी रणनीति पर काम किया जाएगा। पुलिस लाइन सोनभद्र में एडीजी बृजभूषण शर्मा की अगुवाई में हुई आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत हुई बैठक में इसकी योजना बनाई गई। नक्सल मूवमेंट, अपराध तथा तस्करी से जुड़ी सूचनाओं को एक दूसरे से आदान प्रदान करने और समन्वय बनाकर काम करने पर बल दिया गया।पत्रकारों से वार्ता में एडीजी बृजभूषण शर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमा पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने का निर्णय लिया गया है। खासकर यूपी के नक्सल प्रभावित सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, बिहार के रोहतास, कैमूर, झारखंड के गढ़वा, छत्तीसगढ़ के बलरामपुर, सरगुजा, मध्य प्रदेश के सिंगरौली-सीधी जिलों में नक्सल मूवमेंट पर प्रभावी लगाम लगाने की रणनीति बनाई गई है। इसके लिए एक साथ साझा कांबिंग, समन्वय स्थापित करते हुए सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के लिए कहा गया है गौ तस्करी की शराब तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी पर भी प्रभावी अंकुश के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए पांचों राज्यों की पुलिस के बीच साझा कार्रवाई की रणनीति भी बनी है। कहा कि यूपी में विधानसभा चुनाव को देखते हुए अभी से अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। चुनाव में किसी तरह का खलल न पड़ने पाए, न ही कोई तस्करी या अपराधियों की आवाजाही होने पाए, इसके लिए प्रभावी मूवमेंट बनाए रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। दूसरे राज्यों से आए पुलिस अधिकारियों ने भी इस पर सहमति जताई है।यह भी तय किया गया है कि सोनभद्र एसपी पड़ोसी राज्यों के यस पी के साथ प्रतिमाह नक्सल मूवमेंट और अपराध पर अंकुश के लिए बैठक करेंगे। स्थानीय स्तर पर भी प्रतिमाह बैठक कर स्थिति की समीक्षा की जाएगी। बताया कि एक दूसरे राज्यों के अपराधियों के बारे में एक दूसरे को सूचनाओं का आदान-प्रदान करने और उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए भी जरूरी रणनीति बनाई गई है।

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद

आईजी वाराणसी एसके भगत, डीआईजी मीरजापुर रामकृष्ण भारद्वाज, डीएम टीके शीबू, एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, एसपी चंदौली अंकुर अग्रवाल, एसपी मीरजापुर अजय कुमार सिंह, एसपी रोहतास (बिहार) आशीष भारती, एसपी बलरामपुर (छत्तीसगढ़) सुनील नायक, एएसपी रीवा (मप्र) शिवकुमार वर्मा, एएसपी सिंगरौली (मप्र) अनिल सोनकर, एएसपी गाजीपुर रामधारी चौरसिया, उपसेनानायक पीएसी 48वीं वाहिनी सीताराम, पुलिस उपाधीक्षक सीधी (मप्र) आशुतोष द्विवेदी, पुलिसउपाधीक्षक मुख्यालय बक्सर (बिहार) मु. अशफाक अंसारी, पुलिस उपाधीक्षक कैमूर (बिहार) साकेत कुमार, पुलिस उपाधीक्षक नगर उंटारी (गढ़वा, झारखंड) प्रमोद केशरी, एडीएम राकेश कुमार सिंह, एएसपी मुख्यालय सोनभद्र विनोद कुमार, एएसपी ऑपरेशन राजीव कुमार सिंह आदि

About Rihan Ansari

Check Also

I LOST YOU

🔊 पोस्ट को सुनें I LOST YOU I lost you once; I lost me, too, …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow