महिलाओं की सुरक्षा के मसले पर एक बार फिर से गंभीर सवाल खड़े हुए हैं।अलीगढ़ के थाना देहली गेट से सटे जलालपुर इलाके में लड़कियों ने लफंगों के चलते स्कूल जाना छोड़ दिया है। एसडीएस इंटर कॉलेज में लफंगों का इस कदर खौफ है कि लड़कियों ने उनके डर से स्कूल तक नहीं जा रहीं और तो और लड़कियों ने स्कूल जाना छोड़ा तो मनचलों ने शिक्षिकाओं को अपना निशाना बनाया ऐसे में अब वो भी लफंगों की फब्तियों से परेशान हैं।इलाके में लफंगों का डर इस कदर है कि उनके डर की वजह से ना तो लड़कियां स्कूल जा रही है और ना ही शिक्षिकाएं स्कूल जा रहे हैं। यही कारण है की लड़कियां और महिला शिक्षक परेशान हैं और लड़कियों ने तो स्कूल आना ही बंद कर दिया है लेकिन महिला शिक्षकों की मजबूरी है कि उन्हें स्कूल जाना पड़ता है। लेकिन शिक्षिकाओं को भी लफंगों से डर लगता है।
मामला यूपी के अलीगढ़ जिले के थाना देहली गेट इलाके का हैं। जहां एसडीएस इंटर कॉलेज के बाहर लफंगों का आतंक देखने को मिला है। बिना नंबर की बाइकों पर सवार लफंगे ने स्कूल परिसर के अंदर घुसकर आतंक मचाते हुए स्कूल प्रबंधक समेत शिक्षिकाओं के साथ गाली गलौज कर जमकर तांडव मचाया गया। लड़कियों और शिक्षिकाओं के साथ गंदी-गंदी फब्तियां और अश्लील हरकत करने वाले लफंगों की वारदात कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। लेकिन घटना का सीसीटीवी वीडियो फुटेज होने के बाद पुलिस लड़कियों और शिक्षिकाओं के साथ गंदी-गंदी फब्तियां अश्लील इशारे और छींटाकशी करने वाले लफंगों के खिलाफ सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लफंगों की बदजुबानी अश्लील हरकतों को देखकर कॉलेज प्रशासन को दो बार पुलिस बुलानी पड़ गई। पुलिस ने मौके से चार लफंगों को बिना नंबर की बाइक व स्कूटी समेत हिरासत में लिया। स्कूल प्रबंधक की तरफ से कार्रवाई करने को लेकर थाने में थाना प्रभारी को तहरीर भी दी। लेकिन थाना प्रभारी ने लफंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई करने के बजाए देर रात चारों लफंगों को थाने से छोड़ दिया गया। तो वही थाना प्रभारी ने संगीन मामले को दो थानों रोरावर-देहली गेट के सीमा विवाद में उलझा कर रफा-दफा कर दिया। पुलिस ने लफंगों को पकड़ भी लिया और थाने से लफंगों को छोड़ भी दिए। अब स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों और शिक्षिकाओं को सरेसाह छेड़ने वाले लफंगो के हौसले ओर बुलंद हो गए।
आपको बता दें,अलीगढ़ के एसएसपी कार्यालय पर सैकड़ों की तादात में स्कूल की शिक्षिकाएं और शिक्षक स्कूलों के बाहर खड़े होने वाले रोमियो, लफंगों, शरारती तत्व लफंगों की अश्लील हरकतों से परेशान सताए शिक्षक अपनी पीड़ा और शिकायत दर्ज करने के लिए एसएसपी कार्यालय पर लफंगों के खिलाफ फरियाद लेकर पहुंचे।
एसएसपी कार्यालय पर लफंगों के खिलाफ फरियाद लेकर पहुंची एसडीएस स्कूल प्रधानाचार्य अलका अग्रवाल ने अपनी पीड़ा बयां करते हुए बताया कि अमीर मां-बाप के कुछ बिगड़ैल लफंगे बेटे स्कूल की छुट्टी के दौरान कॉलेज के गेट के बाहर आकर खड़े हो जाते हैं। स्कूल के बाहर गेट पर खड़े लफंगे स्कूल में आने-जाने वाली लड़कियों सहित स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिकाओं के साथ लफंगों द्वारा गंदी गंदी फब्तियां कसी जाती हैं। गंदे गंदे अश्लील इशारे किए जाते हैं और गंदे गंदे शब्दों का लड़कियों सहित शिक्षिकाओं के साथ इस्तेमाल करते हैं। स्कूल की छुट्टी के दौरान स्कूल के बाहर खड़े होने वाले लफंगे की रोज-रोज की हरकतों और गंदी-गंदी फब्तियां से परेशान होकर बहुत सारे लड़कियों ने पढ़ाई छोड़ स्कूल आना ही बंद कर दिया। छेड़छाड़ की शिकार छात्राओं ने अपने स्कूल की पढ़ाई छोड़ कर घर बैठ गई। छात्राओं का शिक्षा ओर भविष्य अधर में लटक गया है। शिक्षिकाओं का आरोप है कि लफंगों की दहशत के चलते लड़कियों के माता पिता ने अपनी लड़कियों के साथ कोई अनहोनी हो उससे पहले मां बाप ने स्कूल की पढ़ाई बंद करा लड़कियों को घर बैठा रहे है। शिक्षिकाओं ने भी लफंगों के डर गंदी-गंदी फब्तियां और अश्लील हरकतों से अपनी नौकरी छोड़ स्कूल पहुंचना बंद कर दिया।
एसएसपी से मांग की है कि स्कूल के बाहर लेपर्ड तैनात की जाए।जिससे कि जिन लड़कियों ने लफंगों की डर से स्कूल आना बंद कर पढ़ाई छोड़ी है। वो लड़कियां फिर से स्कूल पहुंचकर अपनी पढ़ाई कर सकें।जबकि हम शिक्षिकाओं को भी इन लफंगों से डर लगता है।
अलका अग्रवाल प्रधानाचार्य – वित्तविहीन शिक्षक महासभा आगरा शिक्षक खंड प्रभारी पवन शर्मा के बताए अनुसार एसएसडी इंटर कॉलेज मानिक चौक रामनगर मेन रोड बाईपास स्थित स्कूल का प्रबंधक का आरोप है कि जैसे ही स्कूल की छुट्टी होती है तो वहां पहले से ही शोहदों ओर शरारती तत्व सहित बिना नंबर की बाइक लेकर रोमियो आकर कॉलेज के बाहर खड़े हो जाते हैं। जिसके कई बार स्कूल प्रबंधक सहित प्रधानाचार्य के द्वारा पुलिस से शिकायत की गई थी। आरोप है कि कुछ दिन पहले यूपी सरकार के द्वारा लड़कियों की सुरक्षा को लेकर कॉलेज के बाहर पुलिस व्यवस्था शुरू की गई थी। लेकिन अब स्कूल के बाहर न तो पुलिस दिखाई देती है और न ही लेपर्ड दिखाई देती है। जो पुलिस व्यवस्था स्कूल के बाहर काफी समय से अब बंद है। जिसके चलते लफंगों के हौसले बुलंद हो गए ओर लड़कियों सहित शिक्षिकाओं के साथ छेड़छाड़ करने को लेकर लफंगे सक्रिय हो गए। जैसे ही स्कूल की छुट्टी होकर लड़कियां सहित शिक्षिकाएं कॉलेज के गेट से बाहर अपने कदम रखती है। तभी स्कूल के बाहर खड़े लफंगे लड़कियों और शिक्षिकाओं के साथ अश्लील इशारे कर गंदी-गंदी भाषाओं का इस्तेमाल करते हुए छींटाकशी करते हुए फब्तियां कसने का काम करते हैं। लड़कियों सहित शिक्षिकाओं के ऊपर फब्तियां कसने वाले कुछ लफंगे शरारती तत्वों को स्कूल के गेट के बाहर से स्कूल कर्मचारियों के द्वारा पकड़ा। इसकी सूचना पुलिस को दी। लेकिन सूचना पर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जिसके बाद पकड़े हुए लफंगों को स्कूल प्रबंधक सहित स्टाफ को देख लेने का चैलेंज करते हुए अधिक संख्या में लड़को के साथ दोबारा आने की धमकी दे लफंगे चले गए। आरोप है कि शुक्रवार को जैसे ही स्कूल की छुट्टी हुई 20 से 25 लफंगे मानिक चौक जलालपुर चौकी के पास बिना नंबर की बाइकों को लेकर गलत इरादों के साथ घटना करने की फिराक में लफंगे खड़े थे। आरोप है घटना होने का अंदेशा देख थाना देहली गेट पुलिस को फोन कर सूचना दी ओर बताया कोई भी घटना हो सकती हैं जल्द मौके पर पुलिस लेपर्ड भेज दो।
तो थाना प्रभारी ने कहा कि लफंगों की छेड़छाड़ का घटना पॉइंट उनका घटना क्षेत्र नहीं है घटनास्थल जलालपुर चौकी हैं जलालपुर चौकी फोन कर संपर्क करिए। जिस पर जलालपुर चौकी फोन करने के बाद दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख सभी लड़के भागकर दुकानों के अंदर घुस गए। जिसके बाद पुलिस ने मौके से 08 से 10 लफंगों को पकड़ा।
लेकिन पुलिसकर्मियों ने दो थानों की सीमा विवाद का हवाला देकर लफंगों को मौके पर छोड़ चले गए। आरोप है जैसे ही पुलिसकर्मी बिना नंबर बाइक सवार लफंगों को छोड़ कर गए। तभी बाइक सवार लफंगे बाइकों समेत स्कूल के अंदर जा धमके। जिसके बाद कॉलेज परिसर के अंदर घुसकर बाइक सवार लफंगों ने जमकर तांडव मचाया।इस दौरान स्कूल प्रबंधक,प्रधानाचार्य को जमकर गाली गलौज कर गंदी गंदी गालियां दी गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।कॉलेज परिसर में गाली गलौज धमकी दे तांडव मचाने वाले 4 बिना नबर की बाइक सवार लफंगों को मौके से पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस चार लफंगों को स्कूल से बरामद कर अपने साथ ले गए। छात्राओं और शिक्षिकाओं के साथ अश्लील हरकत और फब्तियां कसने वाले 20 से 25 लफंगे जलालपुर क्षेत्र के हैं। स्कूल में बाइक सवार लफंगों द्वारा मचाए गए तांडव का सीसीटीवी फुटेज भी स्कूल में लगे कैमरे में मौजूद है। लेकिन घटना का सीसीटीवी वीडियो फुटेज होने के बावजूद भी लफंगों के सामने पुलिस ने स्कूल की तरफ से तहरीर लेने के बाद मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई।
आरोप है कि पुलिस द्वारा पकड़े गए लफंगों को रात में थाने से छोड़ दिया। पूरे मामले में बिना गहराई में जाएं उन बिना नंबर बाइकों को भी छोड़ दिया। जिन बिना नंबर बाइकों का इस्तेमाल लफंगों शरारती तत्व लफंगों द्वारा गलत कामों में किया जाता है।
पुलिस की कार्यप्रणाली से गुस्साए स्कूल प्रबंधक समेत स्कूल की शिक्षिकाएं भारी तादाद में इकट्ठा होकर लड़कियों सहित शिक्षिकाओं के साथ अश्लील हरकत कर फब्तियां कसने वाले लफंगों की शिकायत लेकर अलीगढ़ के एसएसपी से मिलने के लिए उनके कार्यालय पर पहुंचे। लफंगों के खिलाफ मामले की जांच कर कार्रवाई करने की गुहार लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।
स्कूल प्रबंधक का कहना है कि बैंक के बाहर पुलिस लेपर्ड की तैनाती की गई हैं। लेकिन पुलिस के उच्च अधिकारी स्कूलों के बाहर लेपर्ड लगाने का काम नहीं कर रहे हैं। इस तरह की घटनाएं ज्यादातर स्कूलों में घट रही है। जिसके चलते लफंगों के डर से ज्यादातर लड़कियों ने पढ़ाई छोड़ स्कूल आना ही बंद कर दिया है। शरारती तत्व लफंगों की वजह से मां बाप भी अपनी लड़कियों के साथ कोई अनहोनी होने से पहले पढ़ाई बंद करा कर घर पर ही लड़कियों को बैठा रहे।