जोगीरमपुरी -विश्व विख्यात शिया धर्म गुरु मौलाना डॉ हबीब हैदर ने दरगाह के प्रशासक का चार्ज लेने के बाद दरगाह आलिया के रहने वालों और दुकानदारों कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये कहा की दरगाह का चार्ज लेने के बाद पिछली कमेटी से अकाउंट में एक लाख रूपये, ऑफिस से रसीदो से साठ हज़ार रूपये तथा दरगाह पर रखे हुये दानपात्रों से नौ लाख चार हज़ार रूपये प्राप्त हुये हं। प्रशासक ने आगे बताया की दरगाह के प्रबंधक के बताये अनुसार दरगाह पर बिजली का बक़ाया बिल लग भग चौतीस लाख है. जिसे जल्द से जल्द जमा कराये जाने की कोशिश करेंगे, आगामी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुये कहा कि दरगाह पर पारदर्शिता लाएंगे तथा भृष्टाचार मुक्त कराया जायेगा । आने वाले ज़ायरेनों को ज़ियादा सुविधाएं दी जाएंगी सफाई की विशेष व्यवस्था की जाएगी, मौलाना कल्बे आबिद हाल का सौंदर्य करण किया जायेगा तथा एक अच्छे गैस्ट हाउस का निर्माण की योजना बनाई गई है, रास्तों का चौड़ीकरण व सौंदर्यकरण किया जायेगा।
सालाना मजालसों में लक्कीड्रा के ज़रिये 14 लोगों को कर्बला इराक की ज़ियारत पर भेजा जायेगा। उन्होंने कहा की वो आवश्यक कार्य से लखनऊ जा रहे हं वो उपमुख्यमंत्री व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दरगाह के विकास की योजनाओं पर चर्चा करेंगें, दरगाह आलिया पर जल्द से जल्द एक बड़ी प्रेस कॉनफ्रेंन्स करेंगे जिसमें पूरी दरगाह के विकास का खाका बताया जायेगा इस अवसर पर गुलाम अस्करी भुट्टू वक़ार आब्दी, आशी आब्दी, ताबिश आब्दी, अली हैदर, नवाब निसारअब्बास लिमरा आदि मौजूद रहे। की वो आवश्यक कार्य से लखनऊ जारहें हं और वो डिप्टी c m व रक्षा मंत्री राजनाथ जी से मिल कर दरगाह के विकास की बड़ी योजनाओं पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा की दरगाह आलिया पर जल्द से जल्द एक बड़ी प्रेस कॉनफ्रेंन्स करेंगे जिसमें पूरी दरगाह के विकास का खाका बताया जायेगा इस अवसर पर गुलाम अस्करी भुट्टू वक़ार आब्दी, आशी आब्दी, ताबिश आब्दी, अली हैदर, नवाब निसारअब्बास लिमरा आदि मौजूद रहे।