
राजिस्थान उदयपुर मे एलिक्सिर इंडिया एशिया का ब्यूटी पेजेंट17 दिसम्बर को राजिस्थान उदयपुर होटल कैम्बे सपा,& रेस्टोरेंट में ब्यूटी पेजेंट किया एलिक्सिर कंपनी की ऑर्गनाजर डॉ प्रभा & दीपा अग्रवाल ने ये आयोजन किया सेलेब्रिटीज़ गेस्ट मिस्टर वर्ल्ड रोहित खंडेलवाल थे गूर्मिंग एक्टर & मॉडल सार्थक चौधरी थे ज्यूरी मेम्बर में कोमल मेहता ओर अनुज चुके ओर डिस्ट्रिक्ट डी एस पी थे मिसेस, मिस ओर मिस्टर तो 28 लोगो ने पार्टिसिपेट किया


क्लासिक कैटेगरी में विनर मिसेस एलिक्सिर एशिया इंडिया का खिताब जया रेड्डी छत्तीसगढ़ ने जीता गोल्ड कैटेगरी में मिसेस मनीषा महाराष्ट्र विनर रही फ़ास्ट रनर- अप मिसेस क्लासिक कैटेगरी मिसेस रितु मध्यप्रदेश गोल्ड कैटेगरी में मिसेस सीमा मीना उत्तरप्रदेश, सेकंड रेनर -उपगोल्ड कैटेगरी मिसेस रूपेन्द्र कौर पंजाब, क्लासिक केटेगरी में मिसेस शिखा कर्नाटक ने जीता ब्रांड एंबेसडर मिसेस मधु कलकत्ता और मिसेस कृष्णा गुजरात को मिला मिस में खुशबू उत्तरप्रदेश विनर रही और मिस्टर में गीतेश मध्यप्रदेश ने खिताब जीता इसके अलावा इंडिया के सभी कोने से आये सभी प्रतिभागियों को टेग दे कर समानित किया गया
PLZ Subscribe RN Today News Channel https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g And न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles
