हाल ही में यूनिवर्सल इंडिया अवार्ड 2021 का आयोजन (मुंबई) द क्लब मुंबई में किया गया जिसका मकसद देश के विभिन्न क्षेत्रों में उभरते कलाकारों (फिल्म, कला,साहित्य इत्यादि) को प्रोत्साहित करना था। जिसमें यू•पी• से पूर्व मिस यू•पी• एवं टी•वी• जगत की मशहूर कलाकार नील मिश्रा (ओजस्मिता) को यूपी आईकॉन अवॉर्ड (द राइजिंग स्टार) से नवाजा गया।
यह अवार्ड उन्हें उनके सराहनीय कार्य (कला, मनोरंजन एवं समाज सेवा) में अग्रसर रहने के कारण दिया गया। कई रियल्टी शो कर चुकीं नील मिश्रा इन दिनों इंस्टाग्राम पर भी छाई हुई हैं इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स होने के कारण वे पूरे देश में चर्चित एक्ट्रेस बन चुकीं है तथा लोगों का मनोरंजन कर रही हैं पिछले महीने ही इन्हें कोरोना काल में लोगों की मदद करने के कारण इन्हें कोरोना वारियर के खिताब से भी सम्मानित किया गया था।