



मॉडल रिम्पी ने इंस्टाग्राम पे बहुत ही समय में अपनी पहचान बनाई हैं और फॉलोअर्स का दिल जीता है। दिल्ली की रहने वाले मॉडल रिम्पी ने बहुत कंपनियों के ब्रांड प्रमोशन कर के उनके ब्रांड को कम समय में बढ़ाया है इन्होने 2 महीने पहले ही इंस्टाग्राम शुरू किया है अपनी अदाओ से अपने फॉलोवर को दीवाना बना रखा है रिम्पी माॅडलिंग की दुनिया का एक ऐसा नाम जो किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अपनी मेहनत और लगन से मॉडल रिम्पी ने हर वो मुकाम हासिल किया जो एक माॅडल का सपना होता है। रिम्पी को बचपन से ही मॉडलिंग का शौक था। उन्होंने अपने इस शौंक को हासिल करने के लिए दिन रात मेहनत की। उन्होंने जुनून से अपने सपनो को हासिल किया। उन्होंने खुद के दम पर सफलता के शिखरों को पार किया हैं। मॉडल रिंपी ने हमेशा मेहनत करके आगे बढ़ना सिखा है



PLZ Subscribe RN Today News Channel https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g And न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles
